Thursday, April 20, 2023

Youtube Video Tag Kaise Search Kare

मेरा यह पोस्ट यूट्यूबर भाइयों के लिए हैं जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं उनके लिए YouTube video टैग डालना जरूरी होता है यूट्यूबर अपने वीडियो में कौन से टैग डालें जिससे उनके वीडियो पर ज्यादा व्यू आए उसके बारे में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं इस पोस्ट में


Youtube Tag क्या होता है

सबसे पहले हम बात करते हैं यूट्यूब टैग के बारे में जब कोई यूट्यूबर यूट्यूब पर अपने वीडियो को अपलोड करता है तो अपलोड करते टाइम वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालते हैं उसके बाद उस वीडियो से रिलेटेड टैग भी डालना जरूरी होता है टैग से मतलब है यूट्यूब  वीडियो में क्या है और किस केटेगरी का विषय है उसके बारे में जानकारी देना उसे टैग में डालते हैं

यूट्यूब टैग का क्या महत्व है

जब आप कोई यूट्यूब पर वीडियो देख रहे होते हैं तो जब आप उस वीडियो को प्ले करते हैं तो जो साइड बार में और वीडियो होते हैं वह सब यूट्यूब टैग की देन है जैसे आप कोई आधार कार्ड से जुड़ा वीडियो देख रहे हैं तो आपको साइड बार में आधार कार्ड से जुड़े और वीडियो मिलेंगे उन वीडियो का कारण यूट्यूब टैग है मतलब आप जो वीडियो देख रहे हैं उसमें जो टैग डाले गए हैं वही टैग जो साइड बार में वीडियो है उनमें भी मौजूद है इसलिए वह वीडियो वहां पर आपको दिखाई दे रहे हैं

यूट्यूब वीडियो के लिए सही टैग कैसे सर्च करें

आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए टैग सर्च करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है आप यूट्यूब के सर्च बॉक्स में जाए और वहां पर उस वीडियो से रिलेटेड एक दो वर्ड टाइप करें और एक स्पेस दे उसके बाद आपको और बहुत सारे रिजल्ट मिलेंगे



जैसा कि आप दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं मैंने यहां पर कुछ वर्ड टाइप किए हैं



मान लो हम एक वीडियो बना रहे हैं " ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए " इस टॉपिक के ऊपर तो हमें यूट्यूब सर्च में जाकर वहां पर सिर्फ " ऑनलाइन पैसा " टाइप करना है और उसके बाद एक ही स्पेस देना है जैसे ही आप स्पेस दोगे तो आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे इन सर्च रिजल्ट का मतलब यही है कि लोग यूट्यूब पर किस टाइप से सर्च करते हैं और क्या-क्या सर्च करते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

अब आप को इनमें से ही कुछ वर्ड सेलेक्ट करके अपने यूट्यूब वीडियो के लिए टैग में डालने हैं और कुछ वर्ड अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी डालने है

आप इन सर्च रिजल्ट मैं मिलने वाले रिजल्ट में से अपने यूट्यूब वीडियो के टाइटल में भी काम में ले सकते हैं

इस तरीके से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बढ़िया टैग सर्च कर सकते हैं और अपने यूट्यूब वीडियो को SEO  फ्रेंडली बना सकते हैं जिससे आपको आप के वीडियो पर लंबे समय तक View मिलेंगे

यूट्यूब वीडियो के लिए सर्च करने के अन्य तरीके

1. Google keyword planner

2. अपने अपने यूट्यूब पर ट्यूब बडी का यूज करके आप अन्य वीडियो के टैग देख सकते हो आप ट्यूब बड़ी की मदद से भी अपने वीडियो के लिए टैग सर्च कर सकते हो

मेरी यह जानकारी आपके लिए काम आएगी ऐसी मेरी आशा है आप अपने अनुभव कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें और आपके पास यूट्यूब वीडियो के लिए टैग सर्च करने के कोई और तरीका हो तो भी हमें जरूर बताएं

Tuesday, April 18, 2023

Galat Bank Me Paisa Transfer Paisa Wapas Kaise Paye

आप और हम सभी बैंक खाते का डेली उपयोग करते है और आज के समय में हम ज्यादातर घर से ही अपने फोन से पैसे transfer कर सकते है बहुत ही आसानी से इसलिए आज के समय में हम कभी कभी जल्दबाजी में Paisa किसी गलत बैंक खाते में भेज देते है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है इस लेख में आपको गलत बैंक खाते में गये पैसे वापस लेने के तरीको के बारे में बताऊंगा 


money transfer

गलत बैंक खाते में गये पैसे वापस लेने के उपाय 

1. अगर भूल से आपने दूसरे व्‍यक्ति के Bank Account में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक के customer care को कॉल करके इसकी जानकारी देनी होगी जिससे बैंक को इसकी जानकारी हो जाएगी और बैंक अपनी कारवाही शुरू कर देगा बैंक के helpline नंबर पता नही होने पर आप google में सर्च कर सकते है 

2.अगर जिस अकाउंट में Paisa transfer हुआ है , वह हकीकत में है मोजूद नहीं है तो पैसा अपने आप वापस आ जाएगा लेकिन अगर वह अकाउंट नंबर मौजूद है तो आपको अपने बैंक में शिकायत दर्ज कर पूरी प्रॉसेस पूरी होने का इंतजार करना होगा। यदि रिसीवर का खाता एक ही बैंक में हैं अमाउंट ट्रांसफर जिस खाते में हुआ उस ब्रांच भी जाना होगा आपको 

3.अपने जिस अकाउंट में पैसे भेजे उसकी पूरी जानकारी पता करके अपने बैंक की ब्रांच जाना होगा। यह बात ध्यान रखें कि जिस बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, सिर्फ वही बैंक इस मसले को सुलझा सकता है. अपने बैंक को गलती से हुए ट्रांजैक्‍शन के बारे में पूरी जानकारी दें. 

4. अगर पैसा जिस अकाउंट में गया उसका अकाउंट किसी दूसरी ब्रांच में है तो आपको उस बैंक की ब्रांच जाकर शिकायत दर्ज करवानी होगी. बैंक ग्राहक की अनुमति के बिना किसी को भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता है। और बैंक आपने ग्राहकों के बारे में जानकारी भी नहीं देते हैं। इसलिए आपको पूरी बात बैंक को बतानी होगी। फिर बैंक उस खाताधारक से संपर्क करेगा जिसके खाते में पैसा गया है और फिर पैसे वापस आपके खाते वापस ट्रांसफर करने को कहेगा। अधिकतर मामलों में जिसके पैसा गया वो वापस पैसे लौटाने को तैयार हो जाते है

यदि कोई आदमी आपके पैसे लौटाने से मना कर दे तो आप उसके खिलाफ केस दर्ज ही कर सकते हैं और कोई रास्ता नहीं है आप चाहे नेट बैंकिंग करो या यू पी आई हमेशा पैसे भेजते समय अकाउंट नंबर या कुछ भी हो पैसा भेजते समय अकाउंट नंबर सावधानी से चेक जरुर करे |